Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Son: बॉलीवुड के स्वीट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब पेरेंट्स भी हैं. वो एक बेटी राहा कपूर के मॉम-डैड हैं. सोशल मीडिया पर राहा सबसे पॉपुलर स्टार किड बनी हुई हैं. राहा की क्यूटनेस पर फैंस हमेशा फिदा रहते हैं. अब हाल में आलिया भट्ट ने दूसरे बच्चे को लेकर हिंट दे दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बेटी राहा के नाम को लेकर खुलासा किया था. साथ ही बातों-बातों में आलिया ने अपने होने वाले बेटे को लेकर भी हिंट दे दिया है. आलिया ने सबसे पहले तो ये बताया कि बेटी का नाम रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने ही सुझाया था। इस नाम का एक खास मतलब है, जो खुशी और शांति का प्रतीक है. जय शेट्टी के पॉडकास्ट पर आलिया ने बेटी का नाम राहा चुनने के पीछे की कहानी सुनाई है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पहले ही एक लड़के का नाम चुन लिया है.
आलिया ने सोच रखा है बेटे का नाम
आलिया भट्ट ने पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने पहली प्रेग्नेंसी में ही बेटा और बेटी के नाम सोच लिए थे. रणबीर की मां नीतू कपूर ने राहा नाम का सुझाव दिया, उन्होंने कहा कि अगर कभी उनके बेटे और बेटी दोनों हुए तो यह नाम लड़के के नाम के साथ अच्छा लगेगा. उन्होंने दो लड़कियों के लिए एक और नाम संयोजन का भी सुझाव दिया. हालांकि, आलिया और रणबीर कपूर को राहा नाम तुरंत पसंद आ गया और उन्होंने पहले ही लड़के और लड़की दोनों के नाम तय कर लिए.
क्या है राहा के नाम का मतलब
राहा कपूर के नाम के अर्थ के बारे में पूछे जाने पर जिगरा अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए बताया कि यह शांति, आनंद और आनंद का प्रतीक है. आलिया और रणबीर ने 2022 में अपने पहले बच्चे राहा कपूर का स्वागत किया था. अब फैंस को उम्मीद है कि आलिया जल्द ही दूसरे बच्चे की भी गुड न्यूज दे सकती हैं. रणबीर कपूर के घर कपूर खानदान का वारिस आने वाला है.
आलिया ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का स्क्रीन टाइम फिक्स कर रखा है. वह उसके मोबाइल चलाने और टीवी देखने को लेकर अलर्ट रहती हैं. आलिया ने पॉडकास्ट में अपनी फिल्म ‘जिगरा’ के फ्लॉप होने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ‘जिगरा’ के फ्लॉप हो जाने के बाद उनमें फिल्मों के चयन और बिजनेस को लेकर काफी समझदारी आ गई है.