Tamannaah-Vijay Breakup: शॉकिंग! विजय वर्मा को धोखा दे गईं तमन्ना भाटिया, खत्म हुई क्यूट लव-स्टोरी

Tamannaah Bhatia Vijay Varma breakup
विजय वर्मा तमन्ना भाटिया का हुआ ब्रेकअप

Tamannaah Bhatia Vijay Varma breakup: बॉलीवुड में लगातार तलाक और ब्रेकअप की खबरें फैंस को परेशान कर रही हैं. इस बीच एक और स्वीट कपल ने अपने रिश्ते को खत्म करके हंगामा मचा दिया है. हम सभी के फेवरेट कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप होने की खबरें सामने आ रही हैं. इस खबर से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है. दोनों ने डेटिंग शुरू करने के बाद से ही अपने रिश्ते को जमकर फ्लॉन्ट किया था. तमन्ना हमेशा विजय वर्मा को अपना ‘हैप्पी प्लेस’ बताती नजर आती थीं. दोनों साथ में बड़े प्यारे लगते थे. साथ ही लंबे समय से तमन्ना और विजय की शादी की खबरें भी वायरल हो रही थीं. लेकिन अब खबर है कि दोनों ने इस रिश्ते को खत्म करके आगे बढ़ने का फैसला किया है.

शादी से पहले टूटा प्यार भरा रिश्ता
एक एक्स्क्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से ब्रेकअप कर लिया है. दोनों कुछ हफ़्ते पहले ही अलग हो गए हैं. शादी से पहले ही दोनों का रोमांटिक रिलेशनशिप खत्म हो गया है. इस क्यूट कपल के ब्रेकअप ने सबका दिल तोड़ दिया है. हालांकि तमन्ना और विजय एक-दूसरे के लिए हमेशा दोस्त बने रहेंगे. उन्होंने अच्छे नोट पर इस रिश्ते को खत्म किया है. एक करीबी के मुताबिक, “तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक जोड़े के रूप में कुछ हफ़्ते पहले अलग हो गए, लेकिन वे अच्छे दोस्त बने रहने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों अपने-अपने शेड्यूल में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.”

तीन साल में खत्म हुई लव-स्टोरी
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रोमांटिक रिलेशन साल 2023 में सबसे सामने आया था. दोनों ने’लस्ट स्टोरीज़ 2′ में काफी सारे हॉट सीन दिए थे. ये दोनों का साथ में पहला प्रोजेक्ट था. विजय ने एक बार साझा किया था कि हालाँकि वे अपने रिश्ते को नहीं छिपा रहे थे, फिर भी उन्होंने इसे प्राइवेट रखा है. तमन्ना ने एक इंटरव्यू में विजय वर्मा को डेट करना कंफर्म कर दिया था जिसके बाद दोनों का रिलेशनशिप ओपन हो गया था.

दोनों अक्सर हर इवेंट में साथ नजर आते थे. तमन्ना और विजय को साथ देखकर फैंस भी खुश हो जाते थे. देखते ही देखते ये फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हॉट कपल बन गए. हालांकि, दोनों ने अपनी शादी को लेकर कुछ बयानबाजी नहीं की थी. बहरहाल, दोनों के अलग होने की खबर से फैंस का दिल टूट गया है.