Sanam Teri Kasam Box Office: बॉलीवुड में रि-रिलीज का ट्रेंड चल रहा है. इस साल कई फिल्मों दोबारा थिएटर्स में रिलीज हुई हैं. हाल में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को रिलीज किया गया है. इस फिल्म ने दर्शकों पर जैसे जादू सा कर दिया है. रि-रिलीज के बावजूद ये रोमांटिक ड्रामा हर किसी को थिएटर खींचने में कामयाब हो रही है. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन ने लीड रोल प्ले किया है. इस दुखद प्रेम कहानी को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और ये बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई कर रही हैं. फिल्म का दस दिन का कलेक्शन देखकर आपको होश उड़ जाएंगे. इस फिल्म ने विक्की कौशल की हालिया रिलीज मूवी ‘छावा’ को भी टक्कर दे दी है.
‘सनम तेरी कसम’ ने कमाए 30 करोड़
हर्षवर्धन स्टारर सनम तेरी कसम सिनेमाघरों में सरपट दौड़ रही है. देशभर में थिएटर दर्शकों भरे हुए हैं. इस रोमंटिक फिल्म ने रि-रिलीज के 10 दिनों में ही 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म जब साल 2016 में रिलीज हुई थी तो इसने टोटल 8 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद इसे फ्लॉप मूवी का टैग मिल गया था लेकिन रि-रिलीज के बाद दर्शकों ने इसे सुपरहिट फिल्म बना दिया है. इस हफ्ते सनम तेरी कसम विक्की कौशल की ‘छावा’ और ‘कैप्टन अमेरिका 4’ से टक्कर लेते हुए जबरदस्त कमाई कर रही है.
पहले वीकेंड पर कितना था फिल्म का कलेक्शन
सनम तेरी कसम को जब दोबारा रिलीज किया गया था तो इसने पहले दिन 4 करोड़ रुपये से खाता खोला था. इस फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में ही 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. ये भारत में दोबारा रिलीज हुई किसी भी फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है. इस फिल्म ने रि-रिलीज़ में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है. इसके अलावा, फिल्म मजबूत से आगे बढ़ती रही और इसने 10वें दिन 1.60 करोड़ रुपये कमाते हुए 30.35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दर्ज कर लिया है. इस फिल्म का सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. गाने से लेकर आइकॉनिक सीन तक वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सलमान खान ‘प्रेम’ बनकर दोबारा थिएटर में उड़ाने वाले हैं गर्दा, मचेगा पूरा बवाल
ये भी पढ़ें- हीरोइन को थप्पड़ मार दो…ये सुनते ही हीरो ने छोड़ दी फिल्म, वरना आज होते सुपरस्टार