Baahubali Re-Release: साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ को आप सभी ने खूब प्यार दिया है. ये फिल्म हिंदी दर्शकों को बीच भी सबसे पॉपुलर है. फिल्म में साउथ स्टार प्रभास ने लीड रोल प्ले किया था. अमरेंद्र बाहुबली के किरदार में प्रभास ने सबके होश उड़ा दिए थे. फिल्म आज भी सबकी फेवरेट है. अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि एसएस राजामौली की ये आइकॉनिक फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को रिलीज हुए इस साल पूरे 10 साल हो जाएंगे. यकीन नहीं होता हम माहिष्मति सम्राज्य की इस साल दसवीं वर्षगांठ मनाने वाले हैं. ऐसे में मेकर्स ने इसे दोबारा रिलीज करने की योजना बनाई है.
राजामौली की इस फिल्म को एक बार फिर मेकर्स सिनेमाघरों में लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस साल 10 जुलाई, 2025 को बाहुबली को रिलीज हुए पूरे 10 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में इसी दिन इसे दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म, जो मूल रूप से 2015 में स्क्रीन पर आई थी, भारतीय सिनेमा में सबसे महत्वपूर्ण मील के पत्थरों में से एक है.
गुल्टे की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया की इस फिल्म को दर्शक दोबारा एंजॉय कर सकेंगे. इसका पहला भाग ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ इस जुलाई में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर दर्शक सुपर एक्साइटेड हैं.