Jaat Trailer: सनी देओल फिर से दिखाएंगे एक्शन की पावर, ‘जाट’ ट्रेलर देख कांप उठेंगे आप

sunny deol jaat trailer
सनी देओल की मूवी जाट का ट्रेलर

Jaat Trailer: बॉलीवुड हीरो सनी देओल की फिल्में दर्शकों की पेवरेट एंटरटेनर हैं. वह पर्दे पर एक्शन और रोमांच को लेकर आते हैं. लॉर्ड बॉबी के बाद अब उनके बड़े भाई अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ में एक्शन का तड़का लगाने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है जो लगभग 3 मिनट लंबा है. ट्रेलर में जाट की दुनिया को दिखाया गया है. इसमें हमें ‘रणतुंगा की लंका’ दिखाई गई है जो एक ऐसी दबी-कुचली जगह जहां रणदीप भागता है और हर कोई उसके सामने खड़े होने से डरता है. एक खेत में कई शव दफन पाए जाते हैं और सैयामी खेर की पुलिस अधिकारी बनी उनको सॉल्व करती दिख रही हैं. लोग बताते हैं कि भगवान भी इस जगह पर आने से डरते हैं.

सनी देओल स्टारर फिल्म जाट का ये आधिकारिक ट्रेलर है. फिल्म में सनी देओल को किसी ‘परमाणु बम’ जैसा बताया गया है. ट्रेलर के अंत में वह कहता है, “ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा उत्तर देख चुका है, अब दक्षिण देखेगा. ट्रेलर में रणदीप हुड्डा विलेन बने हैं जिनके खौफ के आगे हर कोई ढेर है.

सनी देओल की लीड स्टारर इस फिल्म में सैयामी खेर और रेगेना के अलावा विनीत कुमार सिंह, बबलू पृथ्वीराज, राम्या कृष्णन, स्वरूपा घोष अहम रोल में हैं. मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस फिल्म में थमन एस का संगीत है. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही एक्साइटेड हो गए हैं. अधिकतर ने इसे मास लेवल की फिल्म बताया है.

सनी देओल के फैंस के लिए डबल डोज है ‘जाट’
फिल्म के बारे में डायरेक्टर गोपीचंद ने कहा था कि, “ये मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है. अपनी शुरुआत को लेकर नर्वस होने से ज़्यादा, मुझे विश्वास है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी. मैंने यह जानते हुए स्क्रिप्ट लिखी कि यह सनी जैसे किसी व्यक्ति के लिए एकदम सही होगी. यह यथार्थवाद के स्पर्श के साथ एक शानदार स्क्रिप्ट होने जा रही है। वह एक बड़े एक्शन हीरो हैं और मैं उनका फैन रहा हूं.”