कच्ची उम्र में इस हीरोइन के साथ हुई गंदी हरकत, खौफनाक कहानी सुनकर दंग रह गए लोग

avneet kaur
अवनीत कौर के साथ हुई छेड़छाड़

Avneet Kaur molestation: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अवनीत के लाखों फैंस हैं. अवनीत ने हाल में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से साझा किए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह फिलर्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं. वो केवल फेशियल का करती हैं. उन्होंने कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. बचपन में ही अवनीत डांस और एक्टिंग करती थी. उन दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को बताया है. इसको बताते हुए दीवा इमोशनल हो गईं.

डांस रिहर्सल के दौरान अवनीत को किसी ने गंदी तरीके से छुआ
हाल में अवनीत कौर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह वर्क प्लेस पर छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं. अवनीत ने बताया, “एक बार डांस रिहर्सल के दौरान किसी ने मुझे यहां-वहां छुआ… उस समय मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया. तब मेरी मां ने मुझसे कहा, ‘बेटा, यह बैड टच है. ये तुम्हें समझना होगा कि ऐसा होता है. मैं तुम्हें यह तब से बता रही हूं जब तुम 8 साल की थी और तब से मैं ऐसी चीजों के लिए अच्छी तरह से तैयार थी.”

जब डायरेक्टर ने अवनीत को दी गालियां
अवनीत ने एक और घटना शेयर की जब उन्हें एक डायरेक्टर ने भद्दी गालियां दी थी. उस वक्त वो सिर्फ 12 साल की थीं. अवनीत को शूटिंग पर एक हैवी मोनोलॉग दिया गया था, और जब वह शूटिंग के दौरान लड़खड़ाती थी, तो डायरेक्टर ने अवनीत को गंदी गालियां दी. तब वह इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं और इस घटना ने उन्हें अंदर तक डरा दिया था. अवनीत ने बताया कि उस डायरेक्टर ने मुझे कोसा और कहा तुम कुछ भी करने में सक्षम नहीं हो और इस इंडस्ट्री में कभी सफल नहीं हो पाओगी. मैं अकेली थी और उसकी गालियां सुनकर मेरा सारा कॉन्फिडेंस टूट गया था.”

अवनीत कौर इसी इंटरव्यू में फिलर्स करवाने की अफवाहों पर भी रोक लगाई. उन्होंने कहा, “मैं फिलर्स नहीं लगवाती, लेकिन मैं फेशियल करवाती हूं, और मैं निश्चित रूप से अपनी स्किन केयर करती हूं. मैं अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए सब कुछ करती हूं. मैंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है. मेरे पास अच्छे फीचर हैं.” अवनीत अपनी फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसकी घोषणा 2024 के कान फिल्म फेस्टिवल में की गई थी. राहत शाह काज़मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी के साथ वियतनामी अभिनेता खा नगन भी हैं.